तिब्बत में सबसे लंबी सड़क सुरंग का निर्माण पूरा, कुल लंबाई करीब 7 किमी.

2021-10-03 17:17:09

तिब्बत में सबसे लंबी सड़क सुरंग का निर्माण पूरा, कुल लंबाई करीब 7 किमी._fororder_西藏隧道

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के यातायात परिवहन विभाग से मिली खबर के अनुसार, 1 अक्तूबर को छांगतु शहर के च्य्वेपा पर्वत से गुज़रने वाली सुरंग का निर्माण पूरा हो चुका है, यह नंबर 318 राजमार्ग के लिए सुरंग है, जिसकी लंबाई 6995 मीटर है। सुरंग की सेवा शुरु होने के बाद इस राजमार्ग पर यात्रा की दूरी 19 किलोमीटर कम होगी, और समय 1 से अधिक घंटा कम होगा।   

तिब्बत में सबसे लंबी सड़क सुरंग का निर्माण पूरा, कुल लंबाई करीब 7 किमी._fororder_西藏隧道2

बता दें कि तिब्बत के छांगतु शहर की मांगखांग काउंटी में राजमार्ग 318 के च्य्वेपा पर्वत वाले भाग की भौगोलिक स्थित बहुत जटिल है, जहां 29 किलोमीटर की घुमावदार सड़क क्षेत्र में कई लगातार टर्निंग बैक कॉर्नर है, भूस्खलन और हिमपात आदि विपदा बारंबार पैदा होती है।

तिब्बत में सबसे लंबी सड़क सुरंग का निर्माण पूरा, कुल लंबाई करीब 7 किमी._fororder_西藏隧道3

दो तरफा लेन वाली इस सुरंग का निर्माण मई 2018 में शुरु हुआ। इसे 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यात्रा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और अगस्त 2022 के अंत में यातायात के लिए खोलने के लिए तैयार हो जाएगा। 

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम