दूसरा चीन-अफ्रीका आर्थिक व व्यापार मेला उद्घाटित
चीनी केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी केंद्रीय विदेशी मामलात कार्य कमेटी के दफ्तर के प्रधान यांग च्येईछी ने 26 सितंबर को चीन के हूनान प्रांत के छांगशा शहर में दूसरे चीन-अफ्रीका आर्थिक व व्यापार मेला यानी चीन-अफ्रीका आर्थिक सहयोग मंच के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।
यांग च्येईछी ने अपने भाषण में कहा कि चीन और अफ्रीका साझे भाग्य वाले अच्छे मित्र, अच्छे साझेदार और अच्छे भाई हैं। चीन और अफ्रीका के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास दिन ब दिन प्रगाढ़ हो रहा है और व्यापार व निवेश आदि क्षेत्रों का यथार्थ सहयोग बहुत प्रचुर है।
यांग च्येईछी ने कहा कि चीन-अफ्रीका आर्थिक व व्यापारिक मेला चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के आर्थिक कदम के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने का नया प्लेटफार्म बन चुका है। चीन दृढ़ता से अफ्रीकी देशों के आर्थिक व सामाजिक विकास का समर्थन करेगा, अफ्रीकी देशों के साथ मिलकर महामारी का मुकाबला करेगा, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को गहरा करेगा। यांग च्येईछी ने कहा कि चीन नये विकास ढांचे की रचना को तेज करेगा, और उच्च स्तरीय खुलेपन वाली नयी आर्थिक प्रणाली का निर्माण करेगा, और आकर्षक व्यापारिक माहौल तैयार करेगा, ताकि विश्व के विभिन्न देशों के साथ अधिक उच्च स्तरीय आपसी लाभ और साझी जीत वाला सहयोग मजबूत किया जा सके।
रवांडा, सेनेगल औऱ अल्जीरिया के नेताओं ने कहा कि अफ्रीकी देश चीन के साथ बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण को मजबूत करेंगे, अफ्रीकी विकास साझेदारी का समर्थन करने की पहल का अच्छी तरह कार्यान्वयन करेंगे, ताकि द्विपक्षीय सहयोग नयी मंजिल पर पहुंच सके।
(श्याओयांग)