शिनच्यांग संबंधी थीम साइड बैठक बुलायी गयी
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 48वें सम्मेलन की शिनच्यांग संबंधी थीम साइड बैठक हाल में वीडियो के तरीके से बुलायी गयी। चीन, पाकिस्तान और ब्रिटेन के संबंधित विशेषज्ञों ने भाषण दिये और शिनच्यांग के विकास की असली स्थिति का परिचय दिया।
चीनी एनजीओ अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही संवर्द्धन संघ के उपाध्यक्ष श्वू ल्यूफिंग ने अपने भाषण में बताया कि बीते कुछ समय में कई पश्चिमी देशों ने स्वार्थ की खोज करने के लिए शिनच्यांग संबंधी अफवाहें फैलने की कोशिश की और सीपीसी पार्टी और चीन सरकार को बदनाम करने की साजिश की। तथ्यों से साबित हुआ है कि हाल में शिनच्यांग इतिहास में सबसे समृद्ध विकास के दौर में रहा है। विभिन्न जातियों के लोग सामंजस्य से रहते हैं और खुशहाल जीवन बिताते हैं।
ब्रिटिश विद्वान मार्टिनेज ने कहा कि इधर के वर्षों में शिनच्यांग का दौरा करते समय उन्होंने शिनच्यांग में कोई सांस्कृतिक नरसंहार और धार्मिक दबाव की स्थिति कभी नहीं देखी है। शिनच्यांग में मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के पश्चिमी देशों के आरोप बिलकुल निराधार हैं। शिनच्यांग संबंधी मानवाधिकार समस्या अमेरिका द्वारा रची गयी है, जिसका मकसद चीन के पुनरुत्थान को रोकना है।
पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास की अधिकारी फांग छ्वनश्वेई ने अपने भाषण में कहा कि इधर के वर्षों में शिनच्यांग का आर्थिक विकास अच्छा रहा, सामाजिक व्यवस्था सुव्यवस्थित रही। शिनच्यांग के मानवाधिकार कार्य में प्राप्त उपलब्धियों को विश्व ने देखा है। अमेरिका और उसके गठबंधन देशों द्वारा शिनच्यांग मसले को लेकर चीन को बदनाम करने और चीन के विकास को रोकने की कुचेष्टा कभी सफल नहीं हो सकेगी, साथ ही उनकी इन कार्रवाइयों का अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी विरोध करेगा।
(श्याओयांग)