पिछले पांच सालों में तिब्बत की आर्थिक वृद्धि दर देश में अग्रसर रही
विश्व बैंक के पूर्व उप महानिदेशक और पेइचिंग विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री लिन यीफू ने 24 सितंबर को एक संगोष्ठी पर बताया कि पिछले पाँच साल में तिबब्त की जीडीपी की वृद्धि दर राष्ट्रीय वृद्धि दर से अधिक रही ।भविष्य में तिब्बत की आर्थिक वृद्धि दर देश में शायद अग्रसर बनी रहेगी ।
लिन यीफू ने उस दिन विश्व के साथ संवाद करने वाले चीनी तिब्बत यानी दूसरे तिब्बत संबंधी अंतर्राष्ट्रीय प्रसार संगोष्ठी में यह बात कही ।उन्होंने कहा, आंकड़ों से देखा जाए तो इधर के पांच सालों में तिब्बत की सालाना वृद्धि दर देश की वृद्धि दर से 2 फीसदी से 5.5 फीसदी तक उन्नत थी ।
इधर के कुछ साल पठार विशेषता वाले प्राकृतिक और सांस्कृतिक संसाधनों की बेहतर सुरक्षा के साथ तिब्बत में विशेषता वाली कृषि व पशुपालन ,पर्यटन ,हरित उद्योग का तेज विकास हुआ ।इस पर लिन यीफू ने बताया कि केंद्र सरकार और अन्य प्रांतों की मदद और अपनी विशेष स्थितियों के लाभ के मुताबिक तिब्बत अब गरीबी दूर कर चुका है।भविष्य में पर्यटन उद्योग और तिब्बती विशेषता वाली कृषि और पशुपालन का तेज विकास होगा ।
लिन ने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2035 तक तिब्बत चीन के अन्य क्षेत्रों के साथ मध्यम विकसित देशों के स्तर पर पहुंचेगा और इस शताब्दी के मध्य तक तिब्बत की आय समग्र यूरोप के औसत स्तर से भी अधिक होगी ।(वेइतुंग)