मंग वानचो की वापसी से चीन सरकार का अपने नागरिकों की सुरक्षा करने का संकल्प जाहिर

2021-09-25 19:19:58

चीन सरकार की निरंतर कोशिशों के बाद 24 सितंबर को कनाडा से गैरकानूनी रूप से 1028 दिन तक नजरबंद की गयी हुआवेइ कंपनी की उप बोर्ड अध्यक्ष मंग वानचो चीन सरकार के चार्टर विमान से स्वेदश रवाना हो गयीं। उनके छूटने से न्याय और कानूनी सिद्धांत की विजय हुई है ।इससे चीन की सत्तारूढ़ पार्टी और चीन सरकार का अपने नागरिकों के कानूनी हितों की सुरक्षा करने का दृढ़ संकल्प और चीनी जनता की प्रभुत्व विरोधी मजबूत इच्छा शक्ति भी जाहिर हुई है ।

ध्यान रहे कि दिसंबर 2018 में कनाडा प्रशासन ने अमेरिका की मांग के मुताबिक वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीमा ट्रांजिट कर  रही मंग वानचो को हिरासत में ले लिया ।इस के बाद अमेरिका ने तथाकथित टेलिग्राफिक ट्रेंसाफर धोखाधड़ी अपराध के बहाने मंग वानचो को अमेरिका में सौंपने की मांग की ।मंग वानचो ने किसी भी कनाडाई कानून का उल्लंघन नहीं किया ,लेकिन कनाडा ने गैरकानूनी रूप से उसे नजरबंद कर दिया।

यह सरासर राजनीतिक साजिश है ।अमेरिका और कनाडा इसे घटना बनाकर चीन की हाई टेक कंपनी हुआवेइ को दबाना चाहते हैं ।

इस घटना के बाद चीन सरकार हमेशा कनाडा से गलती ठीक कर मंग वानचो को रिहा करने का अनुरोध करती रही ।इस जुलाई में चीन ने अमेरिका को जो दो सूचियां प्रस्तुत कीं ,इनमें मंग वानचो का प्रत्यर्पण रद्द करने की मांग शामिल थी ।यूएन मानवाधिकार की 48वीं बैठक में चीन ने कनाडा से मंग वानचो को छोड़ने का अनुरोध किया ।

इस घटनाक्रम से लोग देख सकते हैं कि चीनी जनता कभी भी बल प्रयोग से नहीं डरती और किसी भी राजनीतिक धौंस के सामने सिर नहीं झुकाती है और किसी भी नागरिक को दूसरे देश के राजनीतिक अत्याचार का शिकार भी नहीं बनने देती है ।(वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम