चीन अपनी स्थिति से मेल खाने वाले मानवाधिकार विकास रास्ते पर चलेगा
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की 48वीं बैठक जिनेवा में जारी है ।चीनी उप विदेश मंत्री मा छाओशू ने हाल ही में मीडिया के साथ हुए साक्षात्कार में इस बैठक में चीन की भागीदारी की स्थिति पर चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में हमने चौतरफा तौर पर चीनी मानवाधिकार अवधारणा का प्रचार किया और जन केंद्रित विकास के विचारों की वकालत की ।हम इस पर कायम रहते हैं कि जनता का सुखमय जीवन सर्वाधिक मानवाधिकार है और जीने तथा विकास का अधिकार प्रथम मूल मानवाधिकार है ।
उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय न्याय और निष्पक्ष की डटकर सुरक्षा करते हैं , विकासशील देशों के लिए आवाज उठाते हैं ,यूएन चार्टर की डटकर सुरक्षा करते हैं और मानवाधिकार सवाल के प्रयोग से दूसरे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कड़ा विरोध करते हैं ।
उन्होंने कहा कि मानवाधिकार की गारंटी में सबसे अच्छा नहीं है ,सिर्फ बेहतर है ।चीनी जनता द्वारा चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान पूरा करने वाली प्रक्रिया सामाजिक न्याय और निष्पक्षता और मानवाधिकार कार्य निरंतर आगे बढ़ाने की प्रक्रिया भी है ।(वेइतुंग)


