पिछले 10 वर्षों में सीरियाई संघर्ष में साढ़े तीन लाख आम लोग मारे गए
मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त बैचेलेट ने 24 सितंबर को कहा कि मार्च 2011 से 2021 के मार्च तक सीरियाई संघर्ष में 3,50,209 आम लोग मारे गए।
बैचेलेट ने उस दिन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 48वें सम्मेलन में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के लिए उच्चायुक्त का कार्यालय पिछले कुछ वर्षों में सीरियाई संघर्ष में मारे गए आम लोगों की संख्या का आकलन कर रहा है। मारे गए आम लोगों की ताज़ा संख्या संयुक्त राष्ट्र के संबंधित डेटा, स्थानीय नागरिक संगठनों द्वारा रखे गए रिकॉर्ड और सीरियाई सरकार द्वारा प्रदान की गई जानकारी पर आधारित है।
(वनिता)


