वांग यी ने यूएन महासभा के अध्यक्ष से वीडियो वार्ता की
23 सितंबर को चीनी स्टेट कांसुलर, विदेश मंत्री वांग यी ने वीडियो से 76वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष, मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात की।
वांग यी ने कहा कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र में नए चीन की कानूनी सीट की बहाली की 50वीं वर्षगांठ है। चीन में एक वोट हमेशा विकासशील देशों का होगा और हमेशा अंतर्राष्ट्रीय न्याय के लिए वोट दिया जाएगा। उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा का नया सत्र महामारी के खिलाफ लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने, टीकों के उचित वितरण को बढ़ावा देने में और बड़ी भूमिका निभाएगा। वहीं जलवायु परिवर्तन से निपटने और जैव विविधता की रक्षा जैसे मुद्दों पर एक मजबूत आवाज देगा, और अनवरत विकास के क्षेत्र में सहक्रियात्मक रूप से दक्षता बढ़ाएगा।
अब्दुल्ला शाहिद ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की सौवीं वर्षगांठ और संयुक्त राष्ट्र में चीन की कानूनी सीट की बहाली की 50वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्हें उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सत्र के प्रमुख कार्यों को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ मिलकर काम किया जाएगा। उन्होंने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की पूर्ण सफलता की कामना की।
(वनिता)


