शी चिनफिंग ने वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव से फोन वार्ता की
सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 24 सितंबर को वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव न्गुयेन फू टोंग के साथ फोन पर बातचीत की ।
शी चिनफिंग ने कहा चीन और वियतनाम समाजावदी पड़ोसी देश हैं और रणनीतिक महत्व संपन्न साझे भविष्य वाले समुदाय भी। दोनों पक्षों के कई समान हित और चिंताएं हैं ।
शी चिनफिंग ने बल दिया कि कम्युनिस्ट पार्टी की सत्ता सुरक्षा और समाजवादी व्यवस्था की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चीन और वियतनाम के सबसे बुनियादी समान रणनीतिक हित हैं ।दोनों पक्षों को विकास रणनीति को जोड़ने में तेजी लानी चाहिए ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक कल्याण मिले ।दोनों पक्षों को अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों के समन्वय और सहयोग को मजबूत कर दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता की सुरक्षा करने ,कोरोना वायरस उत्पति जांच के राजनीतिकरण का विरोध करने ,सच्चे बहुपक्षवाद लागू करने और मानवता के लिए साझे भविष्य के निर्माण को बढ़ाना चाहिए ।
महासचिव न्गुयेन फू टोंग ने कहा कि वियतनाम दोनों देशों के बीच सर्वांगीण रणनीतिक सहयोग साझेदारी के विकास को हमेशा प्राथमिकता देता है और चीनी पक्ष द्वारा महामारी के मुकाबले और आर्थिक बहाली में दी गयी मदद के प्रति आभार व्यक्त करता है ।वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीसी के साथ आवाजाही मजबूत कर विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाने को तैयार है ।
उस दिन राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोलोमन द्वीप समूह के प्रधानमंत्री सोगावारे और टोंगा के राजा थूपो छठे के साथ फोन पर भी बात की ।(वेइतुंग)


