चीन ने विभिन्न देशों को 1 अरब 20 करोड़ खुराक वैक्सीन और स्टॉक सॉल्यूशन प्रदान किया

23 सितंबर को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब तक चीन ने सौ से अधिक देशों और संगठनों को 1 अरब 20 करोड़ खुराक कोविड-19 वैक्सीन और स्टॉक सॉल्यूशन प्रदान किया, 150 से अधिक देशों और 14 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को महामारी विरोधी सामग्री सहायता प्रदान की है।
चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों को महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी उचित भूमिका निभाने के लिए भी सक्रिय रूप से समर्थन करता है। संबंधित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने कहा है कि चीन द्वारा प्रदान किए गए टीके और सामग्री बहुत समय पर मिली हैं और महामारी से लड़ने और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने में सकारात्मक और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
चीन साल भर में 2 अरब खुराक वैक्सीन उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। 'कोरोना वैक्सीन क्रियान्वयन योजना' को 10 करोड़ डॉलर दान करने के आधार पर, साल के भीतर विकासशील देशों को 10 करोड़ खुराक वैक्सीन दान करेगा।
(वनिता)


