अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से निजी सुरक्षा कंपनियों की प्रभावी निगरानी करने का आग्रह- चीनी प्रतिनिधि

2021-09-22 12:59:37

अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से निजी सुरक्षा कंपनियों की प्रभावी निगरानी करने का आग्रह- चीनी प्रतिनिधि_fororder_蒋端

चीनी प्रतिनिधि ने संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में निजी सुरक्षा कंपनियों की प्रभावी निगरानी करने का आग्रह किया।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 48वें सम्मेलन ने 21 सितंबर को निजी सुरक्षा गार्ड मुद्दे पर कार्य संवाद सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी राजदूत च्यांग त्वान ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से निजी सुरक्षा कंपनियों की प्रभावी निगरानी करने का आग्रह किया।  

उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में निजी सैन्य और सुरक्षा सेवाओं की पारदर्शिता, पर्यवेक्षण और जवाबदेही की कमी के बारे में चिंतित है। अमेरिका में एक निजी सुरक्षा कंपनी के कर्मचारियों ने विदेशों में निहत्थे नागरिकों की हत्या कर दी और गंभीर अपराध किए, लेकिन अमेरिकी सरकार ने उन्हें माफ कर दिया।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया का अपतटीय नजरबंदी केंद्र लंबे समय से बड़ी संख्या में शरणार्थियों को हिरासत में ले रहा है, और मानवाधिकारों के उल्लंघन की स्थिति चौंकाने वाला है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों ने संबंधित निजी सुरक्षा कंपनियों के खिलाफ कारगर रूप से निगरानी कदम नहीं उठाए, जिन्होंने अन्य देशों में आम नागरिकों और शरणार्थियों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन किया है, और दण्ड से मुक्ति के जोखिम को बढ़ा दिया है।

चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से मानवाधिकारों का सम्मान करने, उन्हें बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने, निजी सुरक्षा कंपनियों की गतिविधियों की प्रभावी निगरानी के लिए कारगर कदम उठाने, मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने और मानवाधिकार का उल्लंघन करने वाले लोगों को जवाबदेह ठहराने का आग्रह करता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम