भारत में कोरोना के 30 हज़ार नए मामले

2021-09-20 15:43:48

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30 हज़ार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि कोविड-19 के   नए संक्रमण व मौत के अधिकांश मामले दक्षिणी राज्य केरल से हैं।

इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 3 करोड़ 34 लाख 78 हज़ार 419 हो चुकी है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गयी है।

रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की सुबह से अभी तक कोरोना के कारण 295 लोगों की मौत हुई। इस तरह अब तक देश भर में 4 लाख 45 हज़ार 133 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

हाल के दिनों में भारत में संक्रमण दर में गिरावट देखी गयी है। इसके साथ देश में 3 लाख 18 हज़ार से ज्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं। जिसमें पिछले 24 घंटों की तुलना में 13 हज़ार 977 की कमी दर्ज की गयी है।

वहीं देश में अब तक 3 करोड़ 27 लाख 15 हज़ार 105 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, इस तरह उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे गयी है। पिछले एक दिन में 43 हज़ार 938 लोगों को अस्पतालों से घर भेज दिया गया।

अनिल पांडेय 

रेडियो प्रोग्राम