अमेरिका के इशारे पर नाच रहा है ऑस्ट्रेलिया

2021-09-20 19:21:46

ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा तौर पर फ्रांस के साथ बड़ी रकम वाली पनडुब्बी जहाज की संधि को तोड़ दिया  है।उसने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ सहयोग करने और नया सुरक्षा गठबंधन स्थापित करने का फैसला किया ।इस कार्रवाई से फ्रांस बहुत क्रोधित है ।विश्व भर की नजर में ऑस्ट्रेलिया ने विश्वासघात किया है ।स्थानीय विश्लेषकों का विचार है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के भविष्य पर बाजी लगा रहे हैं ।सिडनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेम्स करेन ने बताया कि यह ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में सबसे बड़ी रणनीतिक सट्टेबाजी है ।घमंड और स्वार्थ ऑस्ट्रेलियाई राजनीतिज्ञ आस्ट्रेलिया को बड़े खतरे में डाल रहे हैं ।

पहला ,फ्रांस का गुस्सा आसानी से शांत नहीं होगा ।फ्रांस को बड़ी कीमत अदा करने के अलावा ऑस्ट्रेलिया फ्रांस की जवाबी कार्रवाई का सामना करेगा ।

दूसरा ,आस्ट्रेलिया की इस कार्रवाई ने समझौते की भावना का उल्लंघन किया  है ,जिससे राजनयिक और आर्थिक पक्ष में दूरगामी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।

तीसरा,ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक सैन्य महत्व रखने वाली नाभिकीय पनडुब्बी तकनीक के निर्यात से उसके पड़ोसी देशों में आशंका पैदा होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया नाभिकीय अप्रसार संधि के वादे का पालन करेगा ।अब तक मलेशिया और इंडोनिशा के नेताओं ने चिंता व्यक्त की  है कि इस कदम से क्षेत्रीम हथियारों की होड़  पैदा होगी ।पूर्व आस्ट्रेलियाई राजनयिक ब्रीस हेग ने चेतावनी दी कि अमेरिका और ब्रिटेन के साथ हुए नये समझौते से आस्ट्रेलिया एशिया और यूरोप दोनों महाद्वीपों में अलगाव में पड़ेगा ।

वाशिंगटन की उंगलियों पर नाच रहा आस्ट्रेलिया समग्र विश्व की नजर में मज़ाक का पात्र बन रहा है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम