घर और देश के प्रति शी चिनफिंग की गहरी भावना
इस साल 21 सितंबर को चीन का परंपरागत त्योहार मध्य शरद उत्सव है ।मध्य शरद त्योहार चीनियों के लिए पारिवारिक मिलन का त्योहार होता है। प्राचीन चीनी दर्शन के मुताबिक घर एक छोटे देश की तरह है और देश तो करोड़ों घर हैं ।चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मन में घर और देश के प्रति गहरी भावना है। वे पारिवारिक निर्माण को बड़ा महत्व देते हैं और लोगों से परिवार और देश दोनों को प्रेम करने की अपील करते हैं ।उन्होंने कहा था कि हमें व्यक्तिगत सपने ,पारिवारिक सपने को देश के सपने और राष्ट्र के सपने के साथ जोड़ना चाहिए ।
2015 में एक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए शी चिनफिंग ने कहा कि चाहे युग में कोई भी बदलाव आए ,चाहे परिवार में कोई भी बदलाव आए ,हमें परिवार निर्माण को महत्व देते रहना चाहिए ।हमें परिवार ,पारिवारिक शिक्षा और पारिवारिक परंपरा पर ध्यान देना चाहिए ।
2018 में पेइचिंग विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों के साथ हुई एक बैठक में शी चिनफिंग ने कहा कि देश भक्ति सिर्फ एक नारा नहीं है ।हमें अपने आदर्श को देश के भविष्य से ,अपने जीवन को राष्ट्र के भाग्य को घनिष्ठ रूप से जोड़ना चाहिए ।हमें जनता के बीच रहकर मातृभूमि के लिए योगदान देना चाहिए।
2019 में नानखाइ विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों के साथ हुई बैठक में शी चिनफिंग ने बताया कि सिर्फ अपना दिल देश के लिए पिघलाने पर ,हमारा दिल समंदर और पहाड़ जैसा बड़ा होगा ।
(वेइतुंग)