अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया 2+2 बयान में दक्षिण चीन सागर से जुड़े मसले का कड़ा विरोध किया चीन ने

2021-09-18 17:14:59

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया 2+2 बयान में दक्षिण चीन सागर से जुड़े मसले का कड़ा विरोध किया चीन ने_fororder_bi-4

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 17 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने अपने राजनीतिक लाभ के लिये जानबूझकर चीन को बदनाम किया, और चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया, क्षेत्रीय देशों के बीच संबंधों को नुकसान पहुंचाया। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

वैश्विक व्यापार वातावरण रिपोर्ट की चर्चा में चाओ लीच्येन ने कहा कि आशा है विश्व बैंक वैश्विक व्यापार वातावरण रिपोर्ट की व्यावसायिकता और विश्वसनीयता की रक्षा करने के साथ विश्व बैंक तथा इसके सदस्य देशों की प्रतिष्ठा की भी रक्षा करेगा।

कोरिया प्रायद्वीप मामले की चर्चा में चाओ लीच्येन ने फिर एक बार चीन सरकार का रुख दोहराया। उन्होंने बल देकर कहा कि कोरिया प्रायद्वीप को बहुत मुश्किलों से स्थिरता मिली है। विभिन्न पक्षों को संयम बरतते हुए सावधानी से काम करने के साथ-साथ बातें करनी चाहिये। ताकि स्थिति गंभीर न हो, और कोरिया प्रायद्वीप के मामले का समाधान राजनीतिक रूप से किया जा सके।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम