चीनी पहल ने अफ़गान मामले के समाधान के लिये दिशा दिखायी
17 सितंबर को आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन और सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन के सदस्य देशों के नेताओं के अफ़गान मुद्दे पर संयुक्त शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वीडियो के माध्यम से महत्वपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने कहा कि हमें अफ़गानिस्तान की प्रभुसत्ता, स्वतंत्रता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करने की पूर्व शर्त पर अफ़गान जनता को सहायता देनी चाहिये। ताकि वे अपने देश के भविष्य का नियंत्रण कर सकें। साथ ही शी चिनफिंग ने राजनीतिक रूप से अफगान मामले के समाधान के बारे में तीन सुझाव भी पेश किये। ये सुझाव अफ़गानिस्तान के शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण को मजबूत करने, क्षेत्रीय स्थाई शांति व स्थिरता की रक्षा करने में महत्वपूर्ण अर्थ और रणनीतिक नेतृत्व भूमिका अदा करेंगे।
वर्तमान में अफ़गान स्थिति में बड़ा बदलाव हुआ है। अफगानिस्तान के पड़ोसी देश के रूप में शांगहाई सहयोग संगठन और सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन के सदस्य देशों को भाग्य साझा समुदाय और सुरक्षा साझा समुदाय की रणनीतिक दृष्टि से अपना कर्तव्य निभाना चाहिये, और सोने से ज्यादा मूल्यवान शांति व स्थिरता की रक्षा करनी चाहिये।
साथ ही शी चिनफिंग ने इस संयुक्त शिखर सम्मेलन में पहली बार अफगान स्थिति के प्रति चीन के सुझाव व रुख पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा पेश किये गये तीन सुझाव अफ़गान जनता की मांग से मेल खाते हैं, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम चिंता के अनुकूल भी हैं।
चंद्रिमा


