अमेरिका आदि देशों को अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के मुताबिक राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य योजना बनानी चाहिए : चीन

2021-09-15 18:25:29

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 15 सितंबर को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में मानवाधिकार सवाल की चर्चा में कहा कि अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान आदि देशों ने अभी भी कोई राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य योजना नहीं बनायी है। उन्होंने उपरोक्त देशों से तुरंत अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के मापदंड के मुताबिक अपने देश की कार्य योजना बनाने की अपील की।

रिपोर्ट है कि जेनेवा स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि ने 14 सितंबर को यूएन मानवाधिकार परिषद की 48वीं बैठक में 40 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व कर भाषण दिया और विभिन्न देशों से चिरस्थायी शांति को साकार करने और मानवाधिकार की रक्षा करने की अपील की।

चाओ लिच्येन ने कहा कि यह भाषण अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की न्यायपूर्ण अपील है, जिससे मानवाधिकार मसले पर चीन का कर्तव्य दिखाया गया है।

चाओ ने कहा कि हाल में चीन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य योजना 2021-2025 जारी की, जो समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण की नयी प्रक्रिया में मानवाधिकार का सम्मान करने और सुनिश्चितता देने का पहला घोषणा पत्र और रोड मैप है। विश्व में 60 से अधिक देशों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य योजनाएं बनायी हैं। चीन यह अपील करता है कि विभिन्न देश हाथ मिलाकर लोगों के चिरस्थायी शांति और व्यापक सुरक्षा की दुनिया में मानवाधिकार का अधिकार का उपभोग लेने के लिए समान प्रयास करें।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम