अभी अफगान तालिबान सत्ता को मान्यता देना जल्दबाजी की बात है : ईरान
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने 13 सितंबर को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी अफगान तालिबान सत्ता को मान्यता देना जल्दबाजी की बात है। उन्होंने कहा कि ईरान अफगानिस्तान की भावी सरकार की गठन स्थिति को ध्यान में रखते हुए तालिबान के प्रदर्शन के मुताबिक निर्णय लेगा।
ईरानी प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने कहा कि अफगानिस्तान को एक व्यापक आधार वाली सरकार का गठन करने की आवश्यकता है। ईरान का मानना है कि कोई भी युद्ध या हिंसा से संवाद की जगह नहीं ले सकता। ईरान विभिन्न पक्षों द्वारा अफगानिस्तान की अंदरूनी वार्ता को सुविधा देने का आह्वान करता है।
गौरतलब है कि अफगान तालिबान ने अंतरिम सरकार की स्थापना करने की घोषणा की और अंतरिम सरकार के प्रमुख सदस्यों की नामसूची जारी की। मुहम्मद हसान अहोंडो अंतरिम सरकार के कार्यवाहक प्रधान मंत्री बने हैं।
(श्याओयांग)