चीन के औद्योगिक विकास के अनुभव सीखने लायक:पाक पीएम

2021-09-14 14:26:29

चीन के औद्योगिक विकास के अनुभव सीखने लायक:पाक पीएम_fororder_news3

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 13 सितंबर को इस्लामाबाद में कहा कि औद्योगिक विकास और विशेष आर्थिक क्षेत्रों के निर्माण में चीन के सफल अनुभव पाकिस्तान के लिए सीखने लायक हैं।

इमरान खान ने उस दिन पाकिस्तान में कुछ चीनी उद्यमियों के निवेश प्रोत्साहन संगोष्ठी की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान के लिए निवेश का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। चीनी-वित्त पोषित उद्यमों को पाकिस्तान में पेश आ रही कठिनाइयों को हल करना पाकिस्तान के औद्योगीकरण आदि में अधिक चीनी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

इमरान खान ने कहा कि वे और पाकिस्तान के संबंधित सरकारी विभाग चीनी निवेश परियोजनायों की प्रगति पर बड़ा ध्यान देंगे और सकारात्मक समर्थन भी देंगे। पाकिस्तान कारोबारी माहौल को और बेहतर करेगा और निवेश बाधाओं को दूर करेगा।

पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत नोंग रोंग ने संगोष्ठी में कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर सहयोग को आगे बढ़ाते हुए पार्क निर्माण, व्यापार सुविधा, और वन-स्टॉप सेवाओं में अनुभव और नियमों को साझा करेगा, और संयुक्त रूप से विशेष आर्थिक क्षेत्रों और चीन-पाकिस्तान आर्थिक और व्यापार सहयोग को बड़ी उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए बढ़ावा देगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम