शी चिनफिंग ने इतालवी प्रधानमंत्री के साथ फोन वार्ता की

2021-09-07 19:59:08

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 सितंबर को इतालवी प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ फोन पर बातचीत की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और इटली को“बेल्ट एंड रोड”के सह-निर्माण वाले सहयोग के मार्गदर्शन पर विभिन्न क्षेत्रीय सहयोग मजबूत करना चाहिए। अगले वर्ष चीन-इटली संस्कृति पर्यटन वर्ष आयोजित किया जाएगा, दोनों पक्षों को इसका अच्छी तरह इंतजाम करना चाहिए, खास कर पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल और 2026 मिलान शीतकालीन ओलंपिक खेल के अच्छी तरह आयोजन के लिए एक दूसरे का दृढ़ समर्थन करना चाहिए। चीन को आशा है कि इटली चीन-यूरोप संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगा।   

ड्रैगी ने कहा कि इटली और चीन के बीच संबंधों का बेहतर विकास हो रहा है। इटली दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंधों को महत्व देता है। आशा है कि दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करेंगे, इटली-चीन संस्कृति पर्यटन वर्ष की गतिविधियों का अच्छी तरह आयोजन करेंगे। इटली जी20 के अध्यक्ष देश के रूप में इटली को समर्थन देने के लिए चीन की सराहना करता है, और वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने में चीन के सक्रिय प्रयासों और योगदान का प्रशंसक भी है। साथ ही अफगान मुद्दे पर चीन के महत्वपूर्ण प्रभाव को बहुत महत्व देता है। इटली जी20 समेत बहुपक्षीय ढांचे में चीन के साथ संपर्क और सहयोग को मजबूत करना चाहता है। 

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम