चीनी नेतागणों ने मलेशिया की स्वतंत्रता की 64वीं वर्षगांठ पर मलेशियाई नेताओं को बधाई दी

2021-08-31 12:58:57

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 31 अगस्त को मलेशियाई सर्वोच्च नेता सुल्तान अब्दुल्ला हिबनीसुल्तान अहमद शाह को संदेश भेजकर मलेशिया की स्वतंत्रता की 64वीं वर्षगांठ की बधाई दी।

अपने बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद पिछले 64 सालों में मलेशिया के निर्माण में उल्लेखनीय कामयाबियां हासिल हुईं, लोगों का जीवन स्तर लगातार उन्नत हो रहा है, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में ज्यादा से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चीन और मलेशिया पारंपरिक मित्रवत पड़ोसी हैं। दोनों देशों ने कोरोना महामारी से लड़ने, समान विकास की तलाश करने और क्षेत्रीय समृद्धि व स्थिरता में सकारात्मक योगदान देने के लिए हाथ मिलाया है।

बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि मैं चीन-मलेशिया संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं, और सर्वोच्च नेता अब्दुल्ला के साथ मिलकर महामारी-रोधी सहयोग, "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले सह-निर्माण के लिए समान प्रयास करने को तैयार हूँ। ताकि चीन  और मलेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और ऊंचे स्तर तक लिया जा सके, और दोनों देशों और दोनों देशों की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।

उधर, चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और विदेश मंत्री वांग यी ने 31 अगस्त को क्रमशः अपने मलेशियाई समकक्ष को संदेश भेजकर मलेशिया की स्वतंत्रता की 64वीं वर्षगांठ की बधाई भी दी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम