तिब्बत: 99% प्रशासनिक गांवों में 4जी नेटवर्क और ब्रॉडबैंड की सुविधा

2021-08-18 16:28:46

2017 में 4जी युग में प्रवेश करने के बाद से तिब्बत के संचार बुनियादी ढांचे के निर्माण में तेज विकास हुआ। 2020 के अंत तक, तिब्बत में 5417 प्रशासनिक गांवों में 4जी नेटवर्क की सुविधा और 5439 प्रशासनिक गांवों में फाइबर-ऑप्टिक ब्रॉडबैंड की सुविधा हो गयी। दोनों की पहुंच दर 99% तक पहुंच गयी।

वर्तमान में, तिब्बत ने कुल 2 लाख 40 हजार 8 सौ किलोमीटर की संचार ऑप्टिकल केबल और 21 लाख 65 हजार इंटरनेट ब्रॉडबैंड एक्सेस पोर्ट का निर्माण किया है। संचार विकास का स्तर मूल रूप से भीतरी इलाके के प्रांतों के समान है।

वर्तमान में तिब्बत में 5जी संचार तकनीक का प्रसार हो रहा है और इसे चिकित्सा, पर्यटन जैसे कई उद्योगों में लागू किया गया है। 2020 के मई में तिब्बत ने ल्हासा पीपुल्स अस्पताल में पहली 5जी स्मार्ट चिकित्सा संयुक्त प्रयोगशाला स्थापित की और 5जी के उच्च गति और कम विलंबता के श्रेष्ठ गुण से दूरस्थ निदान और उपचार के तरीके का नैदानिक प्रयोग शुरू किया।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम