चीन ने 14वीं पंचवर्षीय रोजगार संवर्धन योजना पारित की

2021-08-17 14:36:05

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 16 अगस्त को राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक आयोजित की। इस दौरान 14वीं पंचवर्षीय रोजगार संवर्धन योजना पारित की गयी। ताकि व्यापक रूप से रोजगार प्राथमिकता नीति को मजबूत किया जा सके, और रोजगार विस्तार और गुणवत्ता के सुधार को बढ़ावा दिया जा सके।

बैठक में यह कहा गया है कि बाजारीकरण और समाजीकरण से रोजगार को मजबूत करना और रोजगार में खास समूहों व मुश्किल समुदायों को सहायता देनी चाहिये। साथ ही कर व शुल्क कम करने से जुड़े कदम उठाने चाहिये। बैठक में यह आग्रह किया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न विभागों को आर्थिक विकास के रुझान के अनुसार अपनी नीति बदलनी चाहिये। उपभोग की स्थिर वृद्धि को बहाल करने के साथ कारगर पूंजी-निवेश का प्रोत्साहन भी देना चाहिये।

बैठक के अनुसार 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन के शहरों व कस्बों में रोजगार का दबाव निरंतर रूप से बना रहा। हमें लगातार रोजगार को आर्थिक व सामाजिक विकास और मैक्रोपॉलिसी के प्राथमिक स्थान पर रखना चाहिये, ताकि व्यापक उच्च गुणवत्ता वाले रोजगार को बढ़ावा दिया जा सके।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम