जलवायु परिवर्तन के निपटारे में सक्रियता से जुटा है चीन
वर्ष 2021 जलवायु परिवर्तन के निपटारे के लिए एक कुंजीभूत साल है। जो कि पेरिस समझौते के कार्यांवयन का वर्ष है ।इस नवंबर में 26वीं यूएन जलवायु परिवर्तन महासभा ब्रिटेन में आयोजित होगी ।माना जा रहा है कि यह महासभा सर्वांगीण कार्रवाई की अहम शुरुआत होगी ।
वैश्विक पर्यावरण मुद्दे के समक्ष चीन हमेशा मानव और प्रकृति के साझे समुदाय की अवधारणा पर कायम रहता है और डटकर कदम उठाता है ।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पिछले सितंबर में 75वीं यूएन महासभा को संबोधित करते समय घोषणा की थी कि चीन वर्ष 2030 से पहले कार्बन उत्सर्जन के स्तर को शिखर पर पहुंचाने की कोशिश करेगा और वर्ष 2060 से पहले कार्बन तटस्थता पूरी करेगा। इन दोनों लक्ष्यों को पूरा करने के लिए चीन अभी ठोस योजना बना रहा है ।
16 जुलाई को चीन ने कार्बन बाजार ऑनलाइन कारोबार व्यवस्था शुरू की। आगामी अक्तूबर महीने में चीन जैविक विविधता समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देशों की 15वीं महासभा आयोजित करेगा और विभिन्न पक्षों के साथ विश्व में जैविक विविधता प्रशासन को नयी मंजिल पर ले जाएगा ।
(वेइतुंग)