इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में मशीनरी उद्योग निर्यात अनुमान से अधिक है

2021-08-07 18:47:07

इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में मशीनरी उद्योग निर्यात अनुमान से अधिक है_fororder_bi-2

चीनी मशीनरी उद्योग संघ द्वारा 6 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में चीन के मशीनरी उद्योग बाजार में मांग धीरे-धीरे बहाल हो रही है। उत्पादन स्थिर बना हुआ है, और मुख्य आर्थिक सूचकांक उच्च स्तर पर हैं। उनमें मशीनरी उद्योग निर्यात अनुमान से अधिक है। स्वतंत्र नवाचार प्रमुख उपकरणों के विकास में नई प्रगति हासिल हुई है।

चीनी मशीनरी उद्योग संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष छेन बिन ने 6 अगस्त को परिचय देते हुए कहा कि क्योंकि इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में चीन में महामारी की रोकथाम व नियंत्रण कारगर रूप से हो गया है और उत्पादन भी तेजी से बहाल हो रहा है, इसलिये इससे लाभ उठाकर चीन के मशीनरी उद्योग का आयात-निर्यात अनुमान से अधिक है।

आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष की पहली छमाही में चीन के मशीनरी उद्योग आयात-निर्यात की कुल रकम 4 खरब 91 अरब 72 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही, जो गत वर्ष के समान अवधि से 36 प्रतिशत अधिक रही। उनमें निर्यात की कुल रकम 3 खरब 11 अरब 66 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई, जो 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ गयी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम