किम यो-जोंग ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास को रद्द करने की अपील की

2021-08-02 19:05:37

कोरियाई वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की उप प्रभारी किम यो-जोंग ने 1 अगस्त की रात को अपील की कि दक्षिण कोरिया को इस अगस्त में होने वाले दक्षिण कोरिया-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास रद्द करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीपीआरके और दक्षिण कोरिया के बीच शिखर बैठक का आयोजन अस्थायी रूप से असंभव है।

किम यो-जोंग ने कहा कि हाल ही में उन्हें कोरिया-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास समय पर आयोजित करने की सूचना मिली है। यह सैन्य अभ्यास डीपीआरके और दक्षिण कोरिया के सर्वोच्च नेताओं की विश्वास बहाली प्रक्रिया का पुनः आरंभ की इच्छा को गंभीर नुकसान पहुंचाएगा। इसलिये यह काफी संभव है कि दोनों देशों के बीच संबंध का भविष्य और नकारात्मक बनेगा।

उन्होंने आलोचना की कि दक्षिण कोरिया ने डीपीआरके और दक्षिण कोरिया के बीच संचार पुनर्स्थापित करने के अभिप्राय की अति-व्याख्या की। उन्होंने दोनों देशों के बीच संचार की पुनर्स्थापना अन्य अर्थ के बजाय केवल काट दिये गये संचार चैनल की भौतिक रूप से पुनर्स्थापना ही है। साथ ही, उन्होंने होने वाली डीपीआरके-दक्षिण कोरिया शिखर बैठक की संभावना से इनकार किया।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम