वांग यी कोरोना वैक्सीन सहयोग पर अंतर्राष्ट्रीय मंच के पहले सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

2021-07-29 18:53:22

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 29 जुलाई को कहा कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी 5 अगस्त को कोरोना वैक्सीन सहयोग पर अंतरराष्ट्रीय मंच के पहले सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन वीडियो के माध्यम से आयोजित होगा, जिसकी थीम है “वैक्सीन अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत करें, वैश्विक टीकों के निष्पक्ष और उचित वितरण को बढ़ावा दें”।

चीनी प्रवक्ता के मुताबिक, सम्मेलन में संबंधित देशों के विदेश मंत्री या प्रभारी मंत्री, संयुक्त राष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि समेत करीब 30 लोग भाग लेंगे। इस सम्मेलन के एक हिस्से के रूप में चीन और सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों की वैक्सीन कंपनियों के बीच 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन सहयोग कंपनियों के लिए एक संवाद बैठक आयोजित की जाएगी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम