रूस व जापान द्विपक्षीय संबंध मुद्दे का अच्छी तरह से निपटारा करेंगे : चीन
रिपोर्ट के अनुसार, रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने 26 जुलाई को दक्षिण कुरील द्वीप समूह का निरीक्षण दौरा किया और विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए द्वीप समूह पर खास सीमा शुल्क क्षेत्र स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया। उनकी इस कार्रवाई पर जापान ने विरोध जताया है।
27 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने प्रश्नोत्तर में कहा कि यह रूस और जापान के द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मुद्दा है, जिसका समाधान दोनों पक्षों द्वारा अच्छी तरह से किया जाना चाहिए। चीन का विचार हमेशा यह रहा कि विश्व फासीवाद-विरोधी युद्ध की जीत का वास्तव में सम्मान किया जाना चाहिए।
(श्याओ थांग)