अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने वांग यी से मुलाकात की
अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलमदजिद तेब्बौने ने 19 जुलाई को अल्जीयर्स में चीनी स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।
तेब्बौने ने वांग यी को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हार्दिक बधाई पहुंचाने को कहा। उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई दी और क्रांति व निर्माण की प्रक्रिया में चीनी लोगों द्वारा हासिल महान उपलब्धियों का अत्यधिक मूल्यांकन किया।
तेब्बौने ने कहा कि अल्जीरिया और चीन पारंपरिक रूप से मित्रवत देश हैं और एक दूसरे पर भरोसा करते हैं। आजादी के बाद से अल्जीरिया ने अपनी चीन नीति में कभी कोई बदलाव नहीं किया है। हमने हमेशा अपनी कूटनीति में चीन को प्राथमिकता दी है और चीन के साथ मजबूती से खड़ा रहा है।
वर्तमान में, अल्जीरिया और चीन दोनों ने विकास के एक नए चरण में प्रवेश किया है। अल्जीरिया को "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण के ढांचे के तहत व्यापार, निवेश, ऊर्जा व खनन और बुनियादी ढांचे के निर्माण के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को गहराने की उम्मीद है, ताकि सामान्य विकास प्राप्त किया जा सके और अन्य विकासशील देशों को लाभ मिल सके।
वांग यी ने कहा कि अल्जीरिया एक वीर देश और एक सैद्धांतिक देश है। अल्जीरिया हमेशा स्वतंत्रता का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्याय को कायम रखता है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का सम्मान भी जीता। मैं अपनी इस यात्रा में अल्जीरियाई दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं और बाहरी दुनिया को एक स्पष्ट संकेत देना चाहता हूं: चीन अल्जीरिया को नई स्थिति में विकासशील देशों के बीच एकजुटता और सहयोग को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में मानता रहेगा। चीन अल्जीरिया को टीके उपलब्ध कराना और वैक्सीन उत्पादन सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेगा, ताकि अल्जीरिया को जल्द से जल्द महामारी से उबरने में मदद किया जा सकेगा।
अंजली