सीपीसी की 100वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा पर शी का भाषण 6 विभिन्न विदेशी भाषाओं में प्रकाशित

2021-07-20 18:22:45

सीपीसी की 100वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग का भाषण हाल ही में रूसी, फ्रांसीसी, स्पैनिश, अरबी, जापानी और जर्मन में प्रकाशित किया गया।

शी के इस अहम भाषण के बहुभाषीय संस्करणों का प्रकाशन देसी-विदेशी पाठकों के लिए सीपीसी के नेतृत्व में चीनी जनता के शानदार संघर्ष का इतिहास और महान उपलब्धियां, पार्टी की स्थापना के दौरान बनी महान भावनाएं, चीनी आधुनिक रास्ता और मानव सभ्यता के नये मॉडल को गहराई से जानने और शांति, विकास, न्याय, निष्पक्षता, लोकतंत्रता और मुक्ति जैसे मानवता के समान मूल्यों के प्रचार के लिए बड़ा महत्व रखता है।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम