जून में भारत का निर्यात 31.87 प्रतिशत बढ़ा

2021-07-16 15:00:01

इस जून में भारत का निर्यात पिछले साल की समान अवधि से 31.87 प्रतिशत बढ़ा ,जो 49 अरब 85 करोड़ तक पहुंचा ।भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह बात कही ।

उल्लेखनीय बात है कि इसमें जून 2019 की तुलना में भी 17.17 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है।

बयान के अनुसार इस जून में आयात 521 अरब 8 करोड़ डॉलर रहा ,जो पिछले जून में 30 अरब 5 करोड़ था ।

वस्तु और सेवा व्यापार को मिलाकर जून महीने में भारत के वैदेशिक व्यापार का कुल घाटा 2 अरब 34 करोड़ डॉलर था ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम