कनाडा में महिलाओं व बच्चों के मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन पर चीन ने जताई चिंता
जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के चीनी स्थाई प्रतिनिधि दल के प्रमुख च्यांग रवेई ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की 47वीं बैठक की महिला अधिकारों पर वार्षिक संगोष्ठी में भाषण किया। उन्होंने कनाडा की स्वदेशी महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के गंभीर उल्लंघन पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में कनाडा के आदिवासी बोर्डिंग स्कूल की साइट पर 1,000 से अधिक अनाम कब्रें और बड़ी संख्या में अवशेष पाए गए हैं। आवासीय विद्यालय में बड़ी संख्या में आदिवासी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और बलात्कार की घटनाएं हुईं। चीन ने कनाडा से इस समस्या पर व्यापक और निष्पक्ष जांच करने का आह्वान किया, ताकि जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।