दक्षिण अफ्रीका : सिनोवैक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग का अनुमोदन

2021-07-04 18:12:58

दक्षिण अफ्रीका : सिनोवैक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग का अनुमोदन_fororder_1

दक्षिण अफ्रिका के स्वास्थ्य उत्पाद निगरानी और प्रबंधन ब्यूरो ने 3 जुलाई को बयान जारी कर चीनी सिनोवैक बायोटेक कंपनी द्वारा उत्पादित कोरोना-रोधी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग का अनुमोदन करने का एलान किया।

इस ब्यूरो के मुताबिक, चीनी वैक्सीन को दक्षिण अफ्रिका में 18 से 59 उम्र के वयस्कों को लगवाया जाएगा, दो बार के इंजेक्शन के मध्य 14 से 28 दिन होते हैं। वर्तमान में प्रस्तुत किए गए वैक्सीन-संबंधी डेटा को स्वीकार्य माना जाता है, लेकिन संबंधित एजेंसियों को अभी भी वैक्सीन नैदानिक ​​​​परीक्षणों के अंतिम परिणाम प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। 

दक्षिण अफ्रिकी स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता के अनुसार, चीन सिनोवैक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की पुष्टि किये जाने का स्वागत करता है। यह दोनों देशों के बीच वैक्सीन सहयोग में प्राप्त महत्वपूर्ण प्रगति है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम