चीनी एफएम ने नौवें विश्व शांति मंच के उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण दिया
चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को छिंगहुआ विश्वविद्यालय में नौवें विश्व शांति मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर विश्व शांति की सुरक्षा और मानव प्रगति बढ़ाना नामक मुख्य भाषण दिया ।
उन्होंने कहा कि हमने अभी-अभी धूमधाम से सीपीसी की 100वीं वर्षगांठ मनायी ।महासचिव शी चिनफिंग ने बल दिया कि सीपीसी मानव के भविष्य पर नजर रखे हुए है और विश्व की सभी प्रगतिशील शक्तियों के साथ आगे बढ़ना चाहती है ।
वांग यी ने कहा कि सीपीसी हमेशा शांतिपूर्ण विकास ,न्याय व निष्पक्षता ,सहयोग और साझी जीत पर कायम रहती है ।सच्चे माइने में बहुपक्षवाद की रक्षा करना वर्तमान विश्व के जटिल सवालों के समाधान और विभिन्न परंपरागत तथा गैर परंपरागत सुरक्षा चुनौतियों का निपटारा करने की सही दिशा है और शून्य जमा खेल को तोड़ने , एकतरफा आधिपत्य की रोकथाम करने और स्थाई शांति व समान सुरक्षा स्थापित करने का अनिवार्य रास्ता है ।
वांग यी ने कहा कि हमें वैश्विक चुनौतियों का साथ-साथ सामना कर ज्वलंत वैश्विक मुद्दों के राजनीतिक समाधान को बढ़ाने और जानबूझ कर विभाजन रचकर मुकाबला करने की खतरनाक काररवाई का विरोध करना चाहिए ।
मौजूद विश्व शांति मंच का मुख्य विषय महामारी के बाद के युग में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा व सहयोगः बहुपक्षवाद की सुरक्षा और कार्यांवयन है।500 से अधिक देशी विदेशी प्रतिनिधि ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से इसमें भाग ले रहे हैं ।(वेइतुंग)


