दक्षिण एशियाई देशों की राजनीतिक पार्टियों व सरकारी नेताओं ने सीपीसी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ की बधाई दी

2021-06-30 12:09:46

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर दक्षिण एशियाई देशों की राजनीतिक पार्टियों व सरकारी नेताओं और मित्रवत लोगों ने महासचिव शी चिनफिंग और सीपीसी की केंद्रीय कमेटी को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने सीपीसी की शानदार प्रक्रिया और महान उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए हाथ मिलाकर बेहतर दुनिया का निर्माण करने की आशा जतायी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवाद) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सौ वर्ष गौरवशाली इतिहास से साबित हुआ है कि मार्क्सवाद-लेनिनवाद निरंतर समृद्ध और विकसित हो सकता है। सीपीसी ने चीनी जनता का नेतृत्व करते हुए सफलतापूर्वक पूर्ण गरीबी से छुटकारा पाया और परिपूर्ण हो रहे चिकित्सा व शिक्षा प्रणाली और विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा की स्थापना की, और देश का समग्र आर्थिक और सामाजिक विकास साकार किया।

पाकिस्तान की जस्टिस मूवमेंट पार्टी के नेता वसीम ने कहा कि महासचिव शी चिनफिंग के नेतृत्व में उच्च गुणवत्ता वाले विकास के रास्ते पर चल रहे चीन ने सफलतापूर्वक पूर्ण गरीबी उन्मूलन किया, और वैश्विक गरीबी उन्मूलन कार्य में महान योगदान दिया। शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत मानव साझे भाग्य के समुदाय की अवधारणा और खुली, समावेशी व संतुलित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल है।

श्रीलंका की लिबरल पार्टी के अध्यक्ष सिरिसेना ने कहा कि सीपीसी जन-केंद्रित विकास विचारधारा का पालन करती है, उत्कृष्ट नेतृत्व शक्ति अदा करती है। उसने राष्ट्रीय शासन और आर्थिक व सामाजिक विकास में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं और मानवीय चमत्कार किया है।

नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष प्रचंड ने कहा कि महासचिव शी चिनफिंग एक महान मार्क्सवादी राजनेता हैं, जिन्होंने चीनी लोगों का नेतृत्व करते हुए चीन को पूर्ण गरीबी से बाहर निकाला। उन द्वारा प्रस्तुत "बेल्ट एंड रोड" पहल और मानव साझे भाग्य के समुदाय की अवधारणा विश्व शांति व विकास और वैश्विक प्रगति बढ़ाने में अहम योगदान देती है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम