भारत ने “डेल्टा प्लस” वायरस के मुकाबले में सख्त रोकथाम कदम उठाए
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 28 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक, उस दिन भारत में कोरोना महामारी के 3,02,79,331 पुष्ट मामले हुए, मृतकों की संचयी संख्या 3,96,730 तक पहुंच गई।“डेल्टा प्लस” वायरस के मुकाबले के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कई स्थानीय सरकारों को पत्र भेजकर कोरोना के उत्परिवर्तित वायरस की रोकथाम और नियंत्रण को ठोस रूप से करने और लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाने के लिए सख्त उपाय करने का अनुरोध किया।
भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 जून को तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक सहित 8 राज्यों और क्षेत्रों की सरकारों को पत्र भेजा है, जहां “डेल्टा प्लस” वायरस का पता लगा है। पत्र में स्थानीय सरकार से उत्परिवर्तित वायरस के तेज़ फैलाव को रोकने के लिए लोगों के इकट्ठे होने को तुरंत ही रोकने की मांग की गई।
वहीं, भारतीय राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के आंकड़ों से पता चला है कि 25 जून तक, भारत में 12 राज्यों और क्षेत्रों में “डेल्टा प्लस” वायरस का पता लगा है, इससे संक्रमित कुल 52 पुष्ट मामले और 4 मृतक मामले सामने आये हैं।
वर्तमान में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के शोधकर्ता परीक्षण कर रहे हैं कि क्या मौजूदा कोरोना-रोधी वैक्सीन "डेल्टा प्लस" वायरस का प्रभावी ढंग से विरोध कर सकता है। इस परिषद के निर्देशक बलराम भार्गव ने 25 जून को कहा कि वैक्सीन की प्रभावशीलता के परीक्षण का परिणाम लगभग एक सप्ताह में सार्वजनिक किया जाएगा।
(श्याओ थांग)