विभिन्न नेताओं व मैत्रीपूर्ण व्यक्तियों ने सीपीसी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की सौवीं वर्षगांठ आने वाली है। इस मौके पर विश्व के कई देशों के पार्टी नेताओं व मैत्रीपूर्ण व्यक्तियों ने क्रमशः सीपीसी की केंद्रीय कमेटी और महासचिव शी चिनफिंग को फ़ोन कर या संदेश भेजकर सीपीसी की सौवीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सीपीसी के शानदार इतिहास व महान सफलताओं का उच्च मूल्यांकन किया, और सीपीसी के साथ आदान-प्रदान व सहयोग को और मजबूत करने की आशा भी जतायी।
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सदिर नुर्गोज़ोविच जपारोव ने शी चिनफिंग व सीपीसी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उनके विचार में सीपीसी ने चीन का नेतृत्व करके स्वतंत्र शांतिपूर्ण कूटनीति अपनायी, और मानव के विकास कार्य को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका अदा की है। महासचिव शी चिनफिंग द्वारा पेश किया गया मानव साझा नियति समुदाय का विचार बहुत महत्वपूर्ण है, जिसने मानव के विकास व प्रगति के लिये एक स्पष्ट दिशा दिखायी, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में व्यापक सहमति भी प्राप्त की।
रूसी संयुक्त रूस पार्टी की सर्वोच्च समिति के अध्यक्ष ग्रिज़लोव ने कहा कि सीपीसी ने स्थापना के बाद तरह तरह के खतरों व चुनौतियों को दूर किया, और वह हमेशा से समृद्ध समाजवादी देश के निर्माण के रास्ते पर आगे बढ़ाती है। महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रति रूस व चीन का रुख बराबर है, जो विश्व शांति व सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकता है।
वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के संयुक्त अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी, नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव समेत बहुत देशों के पार्टी नेता व मंत्रीपूर्ण व्यक्तियों ने भी क्रमशः संदेश भेजकर सीपीसी को शुभकामनाएं दीं।
चंद्रिमा