वैश्विक ड्रग्स रिपोर्ट : महामारी के दौरान नशीली दवाओं का कारोबार बढ़ा

2021-06-25 19:15:24

वैश्विक ड्रग्स रिपोर्ट : महामारी के दौरान नशीली दवाओं का कारोबार बढ़ा_fororder_xue-22

महामारी के दौरान दुनिया भर में नशीली दवाओं की खपत में निरंतर वृद्धि हुई है। 24 जून को संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स और अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी) ने 2021 वैश्विक ड्रग्स रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में पिछले साल लगभग 27 करोड़ लोगों ने दवाएं नशा करने के लिए लीं। इनमें से कोकीन की खपत में व्यापक बढ़ोतरी देखी गयी। यूएनओडीसी ने चेतावनी दी कि महामारी से नशीली दवाओं पर निर्भरता होने से विभिन्न समस्याएं बढ़ गयी हैं। इनमें सामाजिक असमानता, गरीबी और मानसिक तनाव आदि शामिल हैं। अगले कुछ सालों के दौरान स्थिति और गंभीर हो सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार महामारी के दौरान ऐसी घटनाओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई कि लोगों ने दवाओं को ड्रग्स की तरह इस्तेमाल किया। अधिकांश देशों में मारिजुआना की खपत में भी इजाफा देखा गया।

इसके अलावा महामारी से आर्थिक बोझ भी बढ़ा है। हेरोइन का कच्चा माल पोस्ता और कोकीन का कच्चा माल कोका के अवैध रोपण की स्थिति और गंभीर हो गयी है। दुनिया में पोस्ता की कुल खपत का 80 फीसदी अफगानिस्तान से आपूर्ति होती है। 2020 में पूरे अफगानिस्तान में पोस्ता के अवैध रोपण के कुल क्षेत्रफल में 37 प्रतिशत वृद्धि हुई।

रिपोर्ट के अनुसार महामारी से पूरी दुनिया में हवाई परिवहन उद्योग गंभीर रूप से प्रभावित हुआ। लेकिन नशीली दवाओं की अवैध तस्करी दिन-ब-दिन अनियंत्रित हो रही है।

इस 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। इस बार का विषय नशीली दवाओं की सच्चाई जानना और जीवन को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने साक्ष्य आधार को मजबूत करने और लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के महत्व की अपील की। ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, सभी देशों की सरकारें, संगठन और परिवार व युवा इस दलदल में न फंसें।  

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम