फिजी और सर्बिया के नेताओं से फोन वार्ता की चीनी राष्ट्रपति ने

2021-06-24 19:21:17

24 जून को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फिजी और सर्बिया के नेताओं से फोन वार्ता की।

फिजी के प्रधानमंत्री से बातचीत में शी चिनफिंग ने कहा कि फिजी सबसे पहले नए चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला प्रशांत सागर का द्वीपीय देश है। पिछले 46 सालों में द्विपक्षीय संबंधों का बड़ा विकास हुआ। चीन फिजी के साथ द्विपक्षीय व्यापक सामरिक साझेदारी संबंधों को आगे विकसित करने और विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा करना चाहता है।

फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बेनिमारामा ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की सौवीं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि फिजी एक चीन की नीति अपनाता है और थाईवान, हांगकांग व शिनच्यांग संबंधी सवालों पर न्यायपूर्ण रवैया अपनाता है। फिजी चीन को नुकसान पहुंचाने वाली कोई भी कार्रवाई नहीं करेगा और चीन के साथ आदान-प्रदान को प्रगाढ़ कर आपसी लाभ वाला सहयोग गहरा करेगा।

सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिछ के साथ फोन वार्ता में चीनी राष्ट्रपति   ने कहा कि चीन और सर्बिया को अपने देश की प्रभुसत्ता और सुरक्षा की रक्षा करने में एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए। चीन सर्बियाई जनता द्वारा चुने गए विकास रास्ते का समर्थन करता है। दोनों को बहुपक्षीय मामलों में सहयोग मजबूत करना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नियमों की रक्षा करनी चाहिए।

वुसिछ ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सौवीं वर्षगांठ पर बधाई देकर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन ने उल्लेखनीय महान उपलब्धियां हासिल कीं। चीन सर्बिया का सबसे महान दोस्त है। हाल में द्विपक्षीय संबंध इतिहास के सबसे अच्छे काल में रहे हैं। सर्बिया बेल्ट एंड रोड के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेगा और चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग का विस्तार करेगा।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम