चीनी सांस्कृतिक धरोहर ब्यूरो ने देशी विदेशी संस्कृतियों के आदान-प्रदान पर जोर दिया

2021-06-12 16:11:34

12 जून को चीन का 16वां सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर दिवस है। चीनी राजकीय सांस्कृतिक धरोहर ब्यूरो के महानिदेशक ली छुन ने बताया कि सांस्कृतिक धरोहरों के मूल्य की अंतरराष्ट्रीय अभिव्यक्ति मजबूत कर देसी-विदेशी संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ाना चाहिए।

2021 सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर दिवस का मुख्य शहर कार्यक्रम छोंगछिंग में आयोजित हुआ। चीनी राजकीय सांस्कृतिक धरोहर ब्यूरो के महानिदेशक ली छुन ने उद्घाटन समारोह में बताया कि इधर कुछ सालों में करोड़ों मूल्यवान प्राचीन अवशेष वस्तुओं का प्रभावी संरक्षण किया गया। चीन हर साल लगभग 30 हजार सांस्कृतिक अवशेष प्रदर्शनियां आयोजित करता है। एक अरब से अधिक लोग संग्रहालय में प्रवेश करते हैं।

ली छुन ने कहा कि भविष्य में हम सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण को और मजबूत करेंगे ताकि सांस्कृतिक धरोहर संस्कृतियों के आदान प्रदान का मख्य मंच बन जाए।

चालू साल सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर दिवस का मुख्य विषय है कि प्राचीन अवशेष वस्तुओं से सौ साल का अभियान उजागर करना। (वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम