नेपाली सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार

2021-06-11 15:10:14

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 10 जून को मंत्रिमंडल के विस्तार की घोषणा की। 7 नए मंत्रियों और 1 राज्य मंत्री को शामिल किया गया।

इन 8 नए मंत्रिमंडल के सदस्यों में से 7 ओली के नेतृत्व वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) से हैं और अन्य 1 सदस्य जनता समाजवादी पार्टी के ठाकुर समुदाय से है। इनमें कागराज अधिकारी को गृह मंत्री और ठाकुर समुदाय के राज किशोर यादव उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्रालय के प्रभारी हैं।

नेपाल के राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि राष्ट्रपति भंडारी ने नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण रस्म आयोजित की।

22 मई को भंडारी ने ओली के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और प्रतिनिधि सभा को भंग करने और इस साल 12 व 19 नवंबर को संसदीय चुनाव आयोजित करने की घोषणा की, और ओली सरकार कार्यवाहक सरकार बन गयी। 4 जून को ओली ने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया और जनता समाजवादी पार्टी को 10 मंत्री पद प्रदान किए। ओली ने स्वयं अस्थायी रूप से 7 मंत्रालयों के मामलों का प्रभार संभाला।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम