चीन-लाओस रेलवे के चिंगजाई सुरंग का निर्माण पूरा

2021-06-07 15:57:41

चीन-लाओस रेलवे के चिंगजाई सुरंग का निर्माण पूरा_fororder_1

4 सालों के अथक प्रयासों से चीन-लाओस रेलवे के चिंगजाई सुरंग का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ। 

चीन-लाओस रेलवे के चिंगजाई सुरंग का निर्माण पूरा_fororder_2

बता दें कि चीन-लाओस रेलवे लाइन की कुल लंबाई एक हज़ार किलोमीटर से ज्यादा है, जो उत्तर में दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग से दक्षिण में लाओस की राजधानी वियनतियाने तक जाती है। यह रेलवे लाइन 167 सुरंगों से गुजरती है। इन सुरंगों की कुल लंबाई 590 किलोमीटर है, जिनमें युन्नान प्रांत के भीतर शीश्वांगपान्ना ताई जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर के चिंगहोंग शहर में चिंगजाई सुरंग की लंबाई 9.5 किलोमीटर है, पूरे रेवले के सुरंगों में इसकी भौगोलिक स्थिति सबसे जटिल है, जिसके निर्माण के दौरान उच्च जोखिम मौजूद है। चिंगजाई सुरंग का निर्माण पूरा होने का द्योतक है कि चीन-लाओस रेलवे की सुरंगें पूरी तरह से जुड़ी हुई हैं, यह वर्ष के अंत में इस रेलवे लाइन के यातायात शुरु होने के लिए आधार तैयार हो गया है।     

चीन-लाओस रेलवे के चिंगजाई सुरंग का निर्माण पूरा_fororder_3

योजनानुसार, इस वर्ष के अंत में चीन-लाओस रेलवे की सेवा शुरु होगी। तब खुनमिंग शहर से वियनतियाने तक एक दिन के भीतर प्रत्यक्ष तौर पर पहुंच होगी। इसके तटीय शहर यानी युन्नान प्रांत के फूअर शहर और शीश्वांगपान्ना प्रिफेक्चर में रेलवे न होने का इतिहास खत्म होगा।

(श्याओ थांग) 

रेडियो प्रोग्राम