चीन-इंडोनिशिया उच्च स्तरीय वार्ता सहयोग तंत्र की पहली बैठक में पाँच समानताओं पर मुहर

2021-06-06 14:43:55

चीन-इंडोनिशिया उच्च स्तरीय वार्ता सहयोग तंत्र की पहली बैठक में पाँच समानताओं पर मुहर_fororder_王毅印尼

5 जून को चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने इंडोनिशिया के राष्ट्रपति के विशेष दूत और चीन के साथ सहयोग संयोजक लुहुट पिनसार पानद्जाईटान के साथ क्वेयांग शहर में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता सहयोग तंत्र की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता की। दोनों पक्षों ने पाँच महत्वपूर्ण समानताएं बनायीं।

चीन-इंडोनिशिया उच्च स्तरीय वार्ता सहयोग तंत्र की पहली बैठक में पाँच समानताओं पर मुहर_fororder_王毅印尼2

दोनों पक्षों ने व्यक्त किया है कि वे साझे भविष्य के निर्माण के उन्मुख पारस्परिक राजनीतिक विश्वास तथा रणनीतिक संपर्क मजबूत कर मानवता के लिए समान भाग्य वाले समुदाय को आगे बढ़ाएंगे। वे कोरोना टीके का सहयोग जारी रखेंगे और जर्काता-बानदुंग हाई स्पीड रेलवे का निर्माण योजनानुसार पूरा करने को सुनिश्चित करेंगे। दोनों पक्ष समुद्री सहयोग का विस्तार करेंगे और दक्षिण चीन सागर कार्रवाइयों की नियमावली की सलाह-मशविरे में तेजी लाने को बढ़ावा देंगे ताकि सहयोग दक्षिण चीन सागर की मुख्यधारा बन जाए। दोनों पक्ष शिक्षा, खेल, थिंक-थैंक और मीडिया के सहयोग को भी आगे बढ़ाएंगे।

बैठक के बाद दोनों पक्षों ने उच्च स्तरीय वार्ता सहयोग तंत्र के ज्ञापन समेत चार सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। (वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम