अमेरिका ने कोरोना वैक्सीन के लिए पहली वैश्विक वितरण योजना की घोषणा की
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 3 जून को पहली खेप की 2 करोड़ 50 लाख खुराकों की COVID-19 वैक्सीन की वैश्विक वितरण योजना की घोषणा की।
बाइडेन ने व्हाइट हाउस के एक वक्तव्य में कहा कि अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व वाली "कोरोना वैक्सीन कार्यान्वयन योजना" के माध्यम से पहली खेप की लगभग 1 करोड़ 90 लाख खुराक साझा करेगा। लातिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों को लगभग 60 लाख खुराकों प्रदान की जाएंगी, लगभग 70 लाख खुराकें दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया को प्रदान की जाएगी, और लगभग 50 लाख खुराकें अफ्रीका में दी जाएंगी।
वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि बाकी 60 लाख खुराकें वैक्सीन महामारी से गंभीर प्रभावित देशों, अन्य भागीदारों और पड़ोसी देशों को सीधे उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें कनाडा, मैक्सिको, भारत, दक्षिण कोरिया आदि देश शामिल होंगे।
(वनिता)


