चीनी विधायिका फिर से विधायी प्रक्रिया शुरू करेगी
चीनी विधायिका यानी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी नियमित बैठक आयोजित करके लगातार डेटा सुरक्षा कानून के मसौदे, चिकित्सक कानून के मसौदे, हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह कानून के मसौदे समेत कई कानूनों के मसौदों की चर्चा करेगी। 4 जून की सुबह स्थाई कमेटी की कानूनी कार्य संभालने वाली कमेटी ने पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके संबंधित स्थिति का परिचय दिया।
सूचनाकरण, अर्थव्यवस्था और समाज के गहन रूप से जुड़ने के साथ विभिन्न तरीके के डेटा तेजी से विकसित हो रहे हैं। जिससे आर्थिक विकास, समाज के शासन, जनता के जीवन पर महत्वपूर्ण असर पड़ता है। डेटा सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक व सामाजिक विकास से संबंधित महत्वपूर्ण बात बन गयी है।
चिकित्सकों के प्रति हिंसक दुर्घटनाओं पर व्यापक ध्यान केंद्रित हुआ है। इसलिये चिकित्सक कानून के मसौदे की चर्चा में उन दुर्घटनाओं के प्रति लक्षित नियम तैयार किए गए हैं। ताकि चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह कानून चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी द्वारा निश्चित किया गया एक महत्वपूर्ण कानूनी कार्यक्रम है। इस कानून के मसौदे में उत्पादों के प्रति भीतरी चीन से हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह में पहुंचने के बाद कर छूट के बारे में कराधान प्रबंध निश्चित किया गया है।
चंद्रिमा