वैज्ञानिक तरीके से हो कोरोना के स्रोत की जांच

2021-06-03 19:13:40

बोआओ एशिया मंच के वैश्विक स्वास्थ्य मंच का दूसरा सम्मेलन चीन के छिंगताओ में आयोजित हो रहा है। बोआओ एशिया मंच के महासचिव ली बाओतोंग और वैश्विक स्वास्थ्य मंच की अध्यक्ष मार्गरेट फंग फू-चुन ने अपील की कि पूरी दुनिया को वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से कोरोना वायरस के स्रोत की पड़ताल करनी चाहिए।

इस दौरान ली बाओतोंग ने कहा कि हाल ही में किसी देश ने गैर-ज़िम्मेदार भाषण देकर वायरस के स्रोत के मुद्दे पर फिर से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को वैज्ञानिक, पेशेवर और व्यावहारिक रुख अपनाने के साथ-साथ इस मुद्दे का निष्कर्ष निकालना चाहिये।

उन्होंने कहा कि वायरस के स्रोत का मुद्दा एक बहुत पेशेवर और वैज्ञानिक मामला है। केवल चिकित्सक या वायरस अनुसंधान में लगे विशेषज्ञ संबंधित निष्कर्ष निकाल सकते हैं।  

वहीं बोआओ एशिया मंच के वैश्विक स्वास्थ्य मंच की अध्यक्ष मार्गरेट फंग फू-चुन ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में पूरी दुनिया में एड्स, एवियन इन्फ्लूएंजा, सार्स,एच1एन1 और इबोला आदि कई संक्रामक रोग पैदा हुए। डब्ल्यूएचओ और संबंधित विशेषज्ञों ने निर्णय निकाला कि इनमें से अधिकांश रोग जानवरों से आए हैं। डब्ल्यूएचओ ने अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल बनाकर वायरस के स्रोत का सर्वेक्षण और विस्तृत अनुसंधान किया।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम