चीन ने फंगयुन-4 के नंबर 2 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया
चीन ने 2 जून को मध्य रात्रि 12 बजकर 17 मिनट पर शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांगचंग नंबर तीन श्रंखला के नंबर दो राकेट से फंगयुन-4 के नंबर 2 उपग्रह को पूर्व निर्धारित कक्षा में पहुंचाया। प्रक्षेपण सफल रहा।
बताया जाता है कि फंगयुन-4 के नंबर 2 उपग्रह का प्रयोग मुख्य तौर पर चीन के मौसम विश्लेषण और पूर्वानुमान, पर्यावरण और आपदा निगरानी आदि में किया जाएगा।
फंगयुन-4 के नंबर 2 उपग्रह और छांगचंग नंबर तीन श्रंखला के नंबर दो राकेट का अनुसंधान क्रमशः चीनी एयरोस्पेस विज्ञान और प्रौद्योगिकी निगम के अधीनस्थ शांगहाई एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान और चीनी राकेट प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान ने किया। चीनी मौसम ब्यूरो भू-प्रयोग व्यवस्था का निर्माण और संचालन करता है।
गौरतलब है कि यह छांगचंग रॉकेट श्रंखला की 372वीं उड़ान है।
(ललिता)