कोवेक्स के लिए पहली खेप की चीनी वैक्सीन का उत्पादन पूरा
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 1 जून को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन द्वारा कोवेक्स को दी जाने वाली प्रथम खेप की चीनी वैक्सीन का उत्पादन पूरा हो चुका है। यह चीन द्वारा यथार्थ कार्रवाई से अपने वचन का पालन करने की कार्रवाई है।
संवाददाता सम्मेलन में वांग वनपिन ने यह जानकारी भी दी कि भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंत्रण पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी उस दिन वीडियो के रूप में ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की भेंटवार्ता में भाग लेंगे। वांग ने कहा कि इस बैठक पर चीन ब्रिक्स देशों के अन्य सदस्य देशों के साथ हालिया सबसे फौरी और समान दिलचस्पी वाले सवालों पर चर्चा करेगा, रुख का समन्वय करेगा और मतैक्य प्राप्त करने की कोशिश करेगा। हालिया जटिल परिस्थिति में ब्रिक्स तंत्र नवोदित बाजार और विकासमान देशों के बीच सहयोग को गहरा करेगा और महामारी के बाद विश्व आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने में विशेष भूमिका अदा करेगा।
(श्याओयांग)