चीनी और ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपतियों ने एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा

2021-05-28 18:40:06

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वैन डेर बेलेन ने 28 मई को एक दूसरे के नाम संदेश भेजकर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ की बधाई दी।

अपने बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले 50 सालों में चीन और ऑस्ट्रिया एक दूसरे का सम्मान, पारस्परिक विश्वास, आपसी लाभ और उभय जीत पर डटे रहें हैं, द्विपक्षीय संबंधों के विकास को निरंतर आगे बढ़ाते हैं। साल 2018 में चीन और ऑस्ट्रिया ने मित्रवत रणनीतिक साझेदारी संबंध स्थापित करना निश्चित किया, जिससे दोनों देशों के संबंध को विकास का नया मौका मिला, आपस में राजनीतिक विश्वास दिन-प्रति-दिन गहरा रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग लगातार बढ़ रहा है। कोविड-19 महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में दोनों देश एक दूसरे का समर्थन करते हुए आपसी सहायता देते हैं, जिससे दोनों देशों की जनता के बीच मैत्रीपूर्ण भावना बढ़ी है। मैं चीन-ऑस्ट्रिया संबंध के विकास को उच्च महत्व देता हूँ और राष्ट्रपति वैन डेर बेलेन के साथ मिलकर “बेल्ट एंड रोड” के सह-निर्माण में सहयोग को मजबूत करना चाहता हूँ, ताकि चीन और ऑस्ट्रिया के बीच रणनीतिक साझेदारी संबंध को लगातार नई मंजिल पर पहुंचाया जा सके, और दोनों देशों व दोनों देशों की जनता को लाभ पहुंचाया जा सके।

राष्ट्रपति वैन डेर बेलेन ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ऑस्ट्रिया और चीन ने मित्रवत रणनीतिक साझेदारी संबंध को निश्चित किया, यह द्विपक्षीय संबंध के विकास में मील का पत्थर है। दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में पारस्परिक समर्थन करते हैं, जिससे न केवल उच्चस्तरीय द्विपक्षीय संबंध जाहिर होता है, बल्कि हाथ मिलाकर वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने का महत्व भी दिखाता है। चीन ऑस्ट्रिया का महत्वपूर्ण साझेदार है, दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग में बड़ी निहित शक्ति मौजूद है। कामना है कि दोनों देश समृद्ध और विकसित रहें और दोनों देशों की जनता सुखमय रहे।

उस दिन चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और विदेश मंत्री वांग यी ने अपने ऑस्ट्रियाई समकक्षों  को द्विपक्षीय कूटनीतिक संबंध स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम