शी चिनफिंग की मोंटेनेग्रो के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत

2021-05-26 19:49:37

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 मई को मोंटेनेग्रो के राष्ट्रपति मिलो ज़ुकानोविक के साथ फोन पर बातचीत की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मोंटेनेग्रो के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से दोनों पक्ष हमेशा उच्च-स्तरीय राजनीतिक आपसी विश्वास बनाए रखते हैं और एक-दूसरे के मूल हितों व प्रमुख चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण और चीन-मध्य व पूर्वी यूरोपीय देशों के सहयोग जैसे तंत्रों के तहत दोनों देशों के बीच परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण और ऊर्जा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुए हैं। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे का समर्थन करते हैं और महामारी की रोकथाम व नियंत्रण, काम और उत्पादन की बहाली में अच्छा सहयोग करते हैं। चीन महामारी से लड़ने में मोंटेनेग्रो को हरसंभव सहायता प्रदान करने को तैयार है, ताकि मानव स्वास्थ्य समुदाय के निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके।

वहीं, मिलो ज़ुकानोविक ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीन ने विकास में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। विश्वास है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन निश्चित रूप से नई और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा। चीन और मोंटेनेग्रो के बीच गहरी दोस्ती है और सच्चे व अच्छे दोस्त भी हैं।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम